अतिक्रमण करने वाले 12 लोगों को दी गई नोटिस
Shravasti News - इकौना नगर पंचायत में 12 स्थानों पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है। नगर पंचायत ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर जमीन खाली करने का निर्देश दिया है। तहसीलदार के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है, और यदि समय पर...

इकौना। इकौना नगर पंचायत में 12 स्थानों पर सरकारी जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। जिन्हें चिन्हित कर नगर पंचायत की ओर से अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देकर जमीन खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। इकौना तहसीलदार न्यायालय की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन को आदेश दिया था। न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण करने वाले समशीर, शमशेर, नानबाबू, हरीराम, मालती देवी, सुरेश, उमेश, अब्दुल हई, लल्लन, मुमताज अली, इंसान अली, कुतुब अली, अब्दुल सलाम व रमजान अली को नगर पंचायत ने नोटिस दिया गया है। जिसमें कहा है कि दिए गए समय तक यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अतिक्रमण को ढहा दिया जाएगा।
जिसमें आने वाला व्यय अतिक्रमण करने वालों से वसूला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।