Outrage in Shravasti Over Terror Attack in Pahalgam Jammu Kashmir आतंक वाद को जड़ से समाप्त करे सरकार, करे कड़ी कार्रवाई, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsOutrage in Shravasti Over Terror Attack in Pahalgam Jammu Kashmir

आतंक वाद को जड़ से समाप्त करे सरकार, करे कड़ी कार्रवाई

Shravasti News - जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की श्रद्धांजलि दी गई। अधिवक्ताओं ने मौन रखकर शोक सभा आयोजित की। सभी ने केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। सामाजिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 23 April 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
आतंक वाद को जड़ से समाप्त करे सरकार, करे कड़ी कार्रवाई

श्रावस्ती, टीम। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना पर जिले भर में आक्रोश है। जगह जगह इस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं अधिवक्ता संघ से कार्य से विरत रह कर मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। लोगों ने इस घटना का बदला लेने के लिए आतंक को जड़ से मिटाने की मांग की। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की ओर से बड़े पैमाने पर किए गए नरसंहार की कड़ी निंदा की जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता विद्याधर त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य विशम्भर श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंटू यादव, सुरेश कुमार रिजवानी ,हरीश जयसवाल, दिनेश चंद्र जयसवाल आदि सहित लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने कहा कि जब तक केन्द्र सरकार आतंकवादियों का पूरी तौर पर सफाया नहीं करेगी। तब तक बदला पूरा नहीं होगा।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले में मारे गए मृत आत्मा की शांति के लिए शोक सभा की गई। जगतजीत इंटर कालेज इकौना के प्रधानाचार्य राम बिहारी बाजपेई की अगवाई में शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राओं ने पीड़ित परिवारों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसी दर्दनाक घटना से पूरा देश दुखी है। केन्द्र सरकार को चाहिए कि आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। इस अवसर पर शैलेंद्र कुमार वर्मा, अवधेश चौधरी, उदयभान पांडेय, वेद प्रकाश पांडेय ,शैलेश कुमार सिंह, विजय प्रताप व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

इसी तरह से अधिवक्ता संघ इकौना की ओर से सभी न्यायालयों के कार्यों से विरत रह कर बुधवार को शोक सभा आयोजित की गई। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने अधिवक्ताओं के साथ तहसील अधिवक्ता चैंबर में शोक सभा आयोजित कर आतंकवादियों की ओर से धर्म पूछ कर हत्या किए जाने को कायराना हरकत बताया। संयुक्त मंत्री भरत लाल मिश्रा ने अधिवक्ता संघ की ओर से पत्र भेजकर आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। महामंत्री श्रीधर द्विवेदी ने केंद्र सरकार से आतंकवादियों का सफाया किए जाने की मांग की। इस दौरान एडवोकेट रामकुमार शुक्ला,उदयराज पांडेय, आशुतोष पाठक, एके सिंह, बंसराज शुक्ला, सुरेंद्र कुमार मिश्रा आदि अधिवक्ताओं ने आतंक को जड़ से समाप्त करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।