Police Arrest Ramesh Tiwari for Jewelry Store Burglary in Ikona शटर तोड़कर चोरी करने वाला वांछित गिरफ्तार, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsPolice Arrest Ramesh Tiwari for Jewelry Store Burglary in Ikona

शटर तोड़कर चोरी करने वाला वांछित गिरफ्तार

Shravasti News - इकौना पुलिस ने रमेश तिवारी उर्फ महाराज को गिरफ्तार किया है, जो दद्दू ज्वैलर्स की दुकान में चोरी का आरोपी है। 7 नवंबर को हुए इस अपराध में पहले ही तीन अन्य आरोपियों को जेल भेजा गया था। CCTV फुटेज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 12 April 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
शटर तोड़कर चोरी करने वाला वांछित गिरफ्तार

इकौना। इकौना पुलिस ने रमेश तिवारी उर्फ महाराज पुत्र सन्तोष तिवारी निवासी गोदहना बेलभरिया पोस्ट विशुनापुर थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी पर सात नवंबर को इकौना के दद्दू ज्वैलर्स की दुकान से शटर तोड़ कर चोरी करने का आरोप है। इस घटना में तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। एसपी ने बताया कि दुकान के अन्दर लगे सीसीटीवी फुटेज में चार चोरों की पहचान की गई थी। इसके आधार पर रामनाथ पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी दीवानपुरवा थाना विशेश्वरगंज, राजेन्द्र पुत्र बच्चाराम निवासी सलेमपुर थाना नवीन माडर्न पुलिस श्रावस्ती और शिवकुमार पुत्र बुधराम चौहान निवासी सीताराम नगर थाना विशेश्वरगंज तथा राजेश पुत्र जवाहिर निवासी बबया थाना पयागपुर जनपद बहराइच को पहले पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके साथ ही रमेश तिवारी उर्फ महाराज को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।