Celebration of Shat Chandi Mahayagya Grand Kalash Yatra in Babhnipur Village कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुरू, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsCelebration of Shat Chandi Mahayagya Grand Kalash Yatra in Babhnipur Village

कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुरू

Siddhart-nagar News - 14 एसआईडीडी 03: राप्ती नदी के बिजौरा घाट पर कलश में जल भरते श्रद्धालु कर रहे हैं। इन विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य के लिए लगभग छह हजार शिक्षक, शिक्षाम

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 15 May 2025 06:11 AM
share Share
Follow Us on
कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुरू

सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर क्षेत्र के बभनी गांव स्थित समय माता स्थान से नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। गाजे-बाजे के साथ यज्ञ स्थल से निकली कलश यात्रा फूलपुर लाला, सोहना, बघमरवा, पटखौली माफी, वैनिया, मोहम्मदपुर होते हुए राप्ती नदी के बिजौरा घाट तक पहुंची। जहां पर अयोध्या धाम से पधारे यज्ञाचार्य पंडित राकेश ने वैदिक विधि-विधान से कलशों में पवित्र जल भरवाया। इसके बाद कलशों को वापस यज्ञ स्थल पर लाकर विधि पूर्वक स्थापित किया गया। यज्ञ के आयोजक हीरालाल दास साहू ने बताया कि यह महायज्ञ 23 मई तक चलेगा।

प्रत्येक दिन की संध्या को रामलीला का मंचन भी किया जाएगा, जिसमें कलाकार रामलीला के विभिन्न प्रसंगों का जीवंत मंचन करेंगे। इस मौके पर पप्पू गुप्त, मोनू श्रीवास्तव, विनोद यादव, घनश्याम यादव, ब्रह्मानंद सोनी, डॉ.रामप्रताप मौर्य, दिनेश यादव, सियाराम मौर्य, हरिराम गुप्त, कुशल यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।