अधिकारियों को दिया समय से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश
Siddhart-nagar News - 06 एसआईडीडी 25: डुमरियागंज नगर पंचायत स्थित निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते डीएम राजा गणपति आर व अन्य

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने शहर के निर्माणाधीन पीएचसी, जर्जर साधन सहकारी समिति भवन, देईपार में पोखरा सुंदरीकरण कार्य का रविवार को निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण कराने का निर्देश दिया।
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरियागंज के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। जहां खिड़की, दरवाज़ा, बिजली आदि के कार्यों को बेहतर ढंग से करने के लिए कहा। कार्यदायी संस्था के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि भवन का निर्माण कार्य समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। इसके बाद हास्पिटल से सौ मीटर दूरी पर स्थित साधन सहकारी समिति के भवन का निरीक्षण किया। जहां पर भवन पुराना होने के कारण जर्जर निष्प्रयोजन लगने के कारण फोन से एआर कोआपरेटिव को निर्देश दिया कि भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करें। इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को भवन का निर्माण कराने का निर्देश दिया है। जिसकी शीघ्र प्रकिया पूर्ण कर अवगत कराने के लिए कहा है। इसके बाद डुमरियागंज के देईपार स्थित मन्दिर के सामने पोखरा के कराए जा रहे सुंदरीकरण कार्य को देखा। इस अवसर पर एसडीएम संजीव दीक्षित, तहसीलदार रवि कुमार यादव, ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।