कटान से बूढ़ी राप्ती नदी में खेत हो रहा विलीन
Siddhart-nagar News - चित्र परिचयविलीन हो चुका है। इससे किसान चिंतित हैं। बाढ़ के दिनों मे जब नदी उफान पर होती है तो कटान तेज हो जाती है। नौखनियां घाट पर कूड़ा और बूढ़ी रा

उस्का बाजार। क्षेत्र के नौखनिया घाट पर मिलने वाली बूढ़ी राप्ती नदी लगातार कटान कर रही है। नदी के कटान से किसानों के सैकड़ों बीघा खेत नदी में विलीन हो चुका है। इससे किसान चिंतित हैं। बाढ़ के दिनों मे जब नदी उफान पर होती है तो कटान तेज हो जाती है। नौखनियां घाट पर कूड़ा और बूढ़ी राप्ती नदियों का संगम है। बूढ़ी राप्ती नदी का कटान रोकने का अभी तक कोई इंतजाम नहीं हुआ है। इससे कटान जारी है। यहां के किसान वेद व्यास मिश्र, गौतम, संत गोपाल, शिव, कपिल देव, शाहू, पवन कुमार आदि किसानों का कहना है कि बाढ़ के दिनों में नदी कटान तेज हो जाती है जिससे खेत नदी में विलीन हो जा रहा है। गंभीर समस्या के प्रति जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं। जिसका खामियाजा किसानों को खेत गवां कर भुगतना पड़ रहा है। किसानों ने प्रशासन से नदी का कटानरोधी उपाय की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।