घोटाले में शामिल कई लोगों तक पहुंचा नोटिस, हड़कंप
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर जिले में धान-गेहूं खरीद में हुए घोटाले का मामला च रहे हैं। दरअसल सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान खरीद घोटाले की जांच में पता चला है कि पी

सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान-गेहूं खरीद घोटाले की जांच की आंच अब गलत भुगतान लेने वालों तक भी पहुंचने लगी है। अब तक 30 लोगों के घर तक पुलिस की नोटिस पहुंच गई है। इससे उनमें हड़कंप मच गया है। वहीं नोटिस मिलने के बाद बचने की जुगत में अधिवक्ताओं के पास पहुंच रहे हैं।
दरअसल सिद्धार्थनगर जिले में हुए धान खरीद घोटाले की जांच में पता चला है कि पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व एकाउंटेंट उमानंद उपाध्याय ने गेहूं व धान परचेज खातों से लगभग 200 व्यक्तियों सहित आदर्श उपभोक्ता समिति, क्रय-विक्रय समिति, राइस मिलर्स एवं अन्य फर्मों को गलत भुगतान किया है। इसके बाद जांच टीम ने बैंकों को नोटिस भेज कर गलत भुगतान पाने वालों की सूची देकर उनकी पूरी डिटेल की मांग की थी। बैंकों से डिटेल मिलने के बाद पुलिस टीम अब नोटिस भेजना शुरू कर दी है। अधिकतर लोगों के घर पुलिस की नोटिस पहुंच गई है। नोटिस पहुंचते ही परिवार में हड़कंप मच गया है। अधिकतर लोग नोटिस पहुंचने के बाद अधिवक्ताओं के संपर्क में हैं। वह धान-गेहूं खरीद से जुड़े कागजात लेकर अधिवक्ताओं से मिलकर नोटिस का जवाब देने के साथ ही बचने की जुगत खोज रहे हैं।
......
फरार आरोपितों की भी हो रही तलाश
पुलिस टीम धान-गेहूं खरीद घोटाले में शामिल आरोपितों की तलाश में जुट गई है। आरोपितों का मोबाइल बंद चल रहा है। पुलिस अपने तई उनकी तलाश में लग गई है। वहीं आरोपित अरेस्ट स्टे लेने की जुगत में हैं। वह भी अपने वकील से संपर्क कर शीघ्र ही स्टे लेना चाहते हैं।
.............
धान खरीद घोटाले की जांच चल रही है। बैंक से जिनका भी डिटेल मिल गया है उनको नोटिस भेजी जा रही है। जांच में जो भी गलत पाया जाएगा किसी को बक्शा नहीं जाएगा।
सुजीत राय, सीओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।