Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsVaccination Drive in Shital Bhita Village 18 Children and Pregnant Women Benefited
सत्र लगाकार टीके से किया गया आच्छादित
Siddhart-nagar News - भनवापुर के शीतल भीटा गांव में शुक्रवार को वीएचएसएनडी का छूटा सत्र आयोजित किया गया। एएनएम आख्या पांडेय ने 18 बच्चों को टीका लगाया और चार गर्भवती महिलाओं की जांच की। गर्भवती महिलाओं को संतुलित पोषण और...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 19 April 2025 05:43 AM

भनवापुर। ब्लॉक क्षेत्र के शीतल भीटा गांव में शुक्रवार को वीएचएसएनडी का छूटा सत्र आयोजित कर लाभार्थियों को टीके से आच्छादित किया गया। एएनएम आख्या पांडेय ने ड्यूलिस्ट के आधार पर गांव के 18 बच्चों को अलग-अलग टीका लगाया। इसके अलावा चार गर्भवती की प्रसव पूर्व होने वाली जांच की। एएनएम ने गर्भवती को संतुलित पोषंण युक्त आहार लेने के साथ ही संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया। अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने सत्र स्थल पर पहुंचकर कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान राखी देवी, अंजनी पांडेय, विमला, रागनी, अर्चना, आरिफ आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।