युवाओं का भविष्य मजबूत करने में एनसीसी-एनएसएस का है अहम योगदान
Siddhart-nagar News - शोहरतगढ़ में शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा शक्ति विकसित भारत कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि एनसीसी और एनएसएस युवाओं के चरित्र निर्माण...

शोहरतगढ़। शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को 46 यूपी बटालियन एनसीसी व कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में युवा शक्ति विकसित भारत कार्यक्रम के संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि भारत के युवाओं का भविष्य मजबूत करने में एनसीसी व एनएसएस अहम भूमिका निभाते हैं। शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण और सेवा भावना को बढ़ावा मिलता है। युवा देश का भविष्य व कर्णधार हैं। उनकी ऊर्जा, संकल्प और नवाचार भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस दौरान डॉ. सुशील कुमार, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. अमित सिंह, डॉ. अखिलेश शर्मा आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।