DM Inspects Wheat Purchase Centers in Sitapur for Farmer Welfare सीतापुर-गल्ला मंडी पहुंचे डीएम, किसानों से की बात, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsDM Inspects Wheat Purchase Centers in Sitapur for Farmer Welfare

सीतापुर-गल्ला मंडी पहुंचे डीएम, किसानों से की बात

Sitapur News - सीतापुर में, डीएम अभिषेक आनंद ने नवीन मंडी और गल्ला मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को सरकारी केन्द्रों पर गेहूं बेचने की सलाह दी और सुविधाओं की व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। किसानों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 10 April 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-गल्ला मंडी पहुंचे डीएम, किसानों से की बात

सीतापुर, संवाददाता। डीएम अभिषेक आनंद ने नवीन मंडी सीतापुर, खैराबाद में राजकीय गेहूं केन्द्र एवं नवीन गल्ला मण्डी बिसवां का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। सीतापुर नवीन गल्ला मण्डी में गेहूं विक्रय हेतु पहुंचे किसान हरभजन सिंह से संवाद किया और सत्यापित खतौनी की जानकारी मोबाइल ऐप के माध्यम से जांचकर व्यवस्था की पारदर्शिता को परखा। साथ ही नवीन गल्ला मण्डी बिसवां में किसानों से फोन से वार्ता करते हुये कहा कि वह अपने गेहूं का सरकारी केन्द्रों पर ही विक्रय करें। खैराबाद में विक्रय करने आये कृषकों से वार्ता करते हुये कहा कि अन्य कृषकों को भी प्रेरित करें कि वह अपना-अपना गेहूं सरकारी केन्द्रों पर ही विक्रय करें। उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर लेखपाल व कानूनगो किसानों को सरकारी मंडी में गेहूं विक्रय के लिए प्रेरित करें और उन्हें सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराएं। एसडीएम सदर और बिसवां को निर्देशित किया गया कि लेखपाल प्रत्येक खरीद केंद्र पर जाकर प्रतिदिन खरीदे गए गेहूं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि खरीद की निगरानी सटीक रूप से की जा सके। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, एसडीएम सदर अभिनव कुमार और एसडीएम बिसवां मनीष कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।