Fraud Case in Bahraich Two Victims Scammed of Four Lakh Rupees सोना बताकर दे गए पीली धातु, चार लाख भी ले गए, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsFraud Case in Bahraich Two Victims Scammed of Four Lakh Rupees

सोना बताकर दे गए पीली धातु, चार लाख भी ले गए

Sitapur News - बहराइच जनपद में दो व्यक्तियों के साथ चार लाख रुपये की टप्पेबाजी का मामला सामने आया है। रमपुरवा में सोने की दुकान चलाने वाले करुणा शंकर और रामशंकर अवस्थी ने एक व्यक्ति से सोना खरीदने के बाद धोखाधड़ी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 11 May 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
सोना बताकर दे गए पीली धातु, चार लाख भी ले गए

रेउसा, संवाददाता। बहराइच जनपद के निवासी दो व्यक्तियों से करीब चार लाख की टप्पेबाजी का मामला प्रकाश में आया है। बहराइच के रमपुरवा थाना हरदी निवासी करुणा शंकर पुत्र चंद्र प्रकाश व रामशंकर अवस्थी की रमपुरवा में सोने चांदी की दुकान है। पीड़ितों के मुताबिक रविवार को एक व्यक्ति से इन्होंने करीब चार लाख का सोना समझ के खरीदा। इसके बाद युवक चार लाख रुपए लेकर नकली सोना देकर फरार हो गया।पीड़ित लोगों ने बहराइच में उसकी जांच कराई तो पता चला यह सोना न होकर पीतल या कोई अन्य धातु है। इस संबंध में रेउसा थाने में तहरीर दी गई है।घटना

की सूचना पाकर एडिशनल एसपी आलोक सिंह व सीओ बिसवां सतीश चंद्र शुक्ला मौके पर पहुंचे। इस बारे में थाना प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।