एचटी लाइन का तार टूटकर खेत में गिरा, ढाई बीघा फसल जली
Sitapur News - मानपुर में एक किसान के खेत में 11 हजार हाईटेंशन लाइन के तार गिरने से आग लग गई, जिससे लगभग ढाई बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए मेहनत की। घटनास्थल पर लेखपाल ने नुकसान का...

मानपुर, संवाददाता। किसान के खेत में 11 हजार हाईटेंशन लाइन के तार गिर जाने से खेत में आग लग गई। जिससे गेंहू की तैयार फसल जल कर खाक हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया। मोइजुद्दीनपुर निवासी मोहम्मद उमर ने बताया खेत के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन निकली है। बुधवार को लाइन टूटकर गिर गई जिससे खेत मे लगी गेंहू की फसल जलने लगी। सूचना मिलते ही किसान ग्रामीणों के साथ खेत पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक खेत में लगा करीब ढाई बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर लेखपाल राहुल शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन कर जांच रिपोर्ट तहसील के उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने की जानकारी दी। ग्राम प्रधान नईम अंसारी ने बताया कि जो तार मेन लाइन से सरकारी ट्यूबवेल तक लगे हैं वह काफी जर्जर हो चुके हैं जिसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से की गई है लेकिन लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।