सीतापुर-हाल को नशामुक्ति बनाए रखने का किया आवाहन
Sitapur News - सिधौली में नवनिर्मित ऊदा देवी पासी अधिवक्ता हाल का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने किया। उन्होंने नशामुक्ति की आवश्यकता पर जोर देते हुए अधिवक्ताओं से अपील की कि वे तहसील सिधौली को नशामुक्त...

सिधौली, संवाददाता। कस्बा स्थित तहसील परिसर में नवनिर्मित ऊदा देवी पासी अधिवक्ता हाल का पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर द्वारा शनिवार को उद्घाटन किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नवनिर्मित हाल को नशामुक्ति बनाए रखने का आवाहन किया। कौशल किशोर ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशामुक्ति आज के दौर की एक महत्वपूर्ण ज़रूरत है। अधिवक्ताओं को चाहिए कि वे तहसील सिधौली के परिसर को नशामुक्त परिसर के रूप में विकसित करने में अपना योगदान दें। बार एसोसिएशन सिधौली की एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष अजयपाल सिंह ने भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे पूर्व सांसद द्वारा किए गए आह्वान को गंभीरतापूर्वक लें। इस मौके पर लायर्स एसोसिएशन, सिधौली के अध्यक्ष रामप्रकाश यादव, नगर पंचायत सिधौली के अध्यक्ष गंगाराम राजपूत, शिवशंकर गिरि, शरीफुर्रहमान और मुनेश्वर लाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।