Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsPower Transformer Fire in Jasrathpur Leaves Village in Darkness
दो दिनों से फुंका पड़ा जसरथपुर का ट्रांसफार्मर
Sitapur News - मिश्रिख के ग्राम जसरथपुर में 63 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर ओवर लोड के कारण जलकर खाक हो गया है। इससे गांव में अंधेरा छा गया है और दो हजार की आबादी गर्मी और जल संकट का सामना कर रही है। ग्रामीणों का...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 25 May 2025 12:02 AM

मिश्रिख, संवाददाता। विद्युत उपकेन्द्र मिश्रिख के पास स्थित ग्राम जसरथपुर में लगा 63 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर ओवर लोड के चलते बीते दो दिन पहले जलकर खाक हो गया है, जिससे पूरे गांव में अंधेरे का सन्नाटा पसरा हुआ है । वहीं लगभग ग्राम जसरथपुर की दो हजार आबादी प्रचंड गर्मी और पेय जल संकट से जूझ रही है। किसानों की गन्ना और सब्जी आदि की फसलें पानी न मिलने के कारण सूख रही है। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत के बाद भी अभी तक विद्युत विभाग द्वारा नया विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।