सीतापुर-स्काउट ने बनाया बिना मिट्टी के बर्तन
Sitapur News - महमूदाबाद में गोधौरी संविलियत विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन हुआ। विद्यार्थियों ने स्काउट का इतिहास, प्राथमिक चिकित्सा, और टेंट निर्माण जैसे कौशल सीखे। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने...

महमूदाबाद, संवाददाता। संविलियत विद्यालय गोधौरी में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन शनिवार को हुआ। जिला शिविर संचालक अनिल बंसवार के निर्देशन में विद्यार्थियों ने तीन दिनों तक स्कॉउट का इतिहास, स्कॉउट के जन्मदाता, स्कॉउट ताली, प्रतिज्ञा व नियमों, प्राथमिक चिकित्सा, गांठे बनाना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। विद्यार्थियों ने बिना बर्तन के भोजन बनाया और टेंट निर्माण किया। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुमेरी लाल वर्मा ने स्कॉउट की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा शिविर में सीखे गये नियम और तौर-तरीकों को अपने जीवन में जरूरत पड़ने पर अपनाएं। शिविर विद्यार्थियों को विषम परिस्थितियों के लिए तैयार करते हैं। इस अवसर पर अजीत सेवा संस्थान महामंत्री राजकुमार जैन, इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ज्योति सिंह, शिक्षिका ममता देवी, रूचि वर्मा, अवनीश वर्मा उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।