Tragic Car Accident in Sitapur Two Dead Two Injured in Overtake Attempt सीतापुर-बस ओवरटेक करने में पेड़ से टकराई कार, दो की मौत, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsTragic Car Accident in Sitapur Two Dead Two Injured in Overtake Attempt

सीतापुर-बस ओवरटेक करने में पेड़ से टकराई कार, दो की मौत

Sitapur News - सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र में बुधवार को एक कार ने रोडवेज बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 10 April 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-बस ओवरटेक करने में पेड़ से टकराई कार, दो की मौत

सीतापुर, संवाददाता। रामकोट थाना क्षेत्र में बुधवार को रोडवेज बस को ओवरटेक करने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गयी अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हरदोई सीतापुर मार्ग पर नैमिष से सीतापुर की तरफ आ रही कार रामकोट के नवीन चौक खटकरी पास ओवरटेक करने के प्रयास में सड़क किनारे खाई में पेड़ से टकरा गई। हादसे में बहराइच के रहने वाले आशीष जायसवाल (38) और कुसुमेन्द्र सिंह (40) की मौके पर मौत हो गई। कार सवार अन्य दो लोग सुनील और रवि प्रताप गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। चारों लोग बहराइच से चलकर मिश्रिख में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। वापस जाते समय यह हादसा हुआ। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मामले ने पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को हादसे की जानकारी पुलिस ने दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।