शुद्ध पेयजल प्राप्त करना ग्रामीणों का जन्म सिद्ध अधिकार: प्रतिमा
Sitapur News - लहरपुर में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को जलापूर्ति प्रबंधन, जल संचयन और जल जीवन मिशन...

लहरपुर, संवाददाता। ब्लॉक सभागार में बुधवार को ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के तहत विकास खंड स्तरीय प्रशिक्षण में ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया। जल आपूर्ति के बारे में राज्य प्रशिक्षक अनुराग बाजपेयी व प्रतिमा वर्मा ने परियोजनाओं का पंचायत को हैंडओवर, जलापूर्ति प्रबंधन प्रणाली का संचालन एवं रखरखाव व समस्त कार्य दायित्व, वातावरण स्वच्छ रखने के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षक प्रतिमा बाजपेयी ने कहा कि शुद्ध पेयजल प्राप्त करना ग्रामीणों का जन्म सिद्ध अधिकार है। राज्य प्रशिक्षक प्रतिमा वर्मा ने जल संचयन व जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि अगर जल को आज नहीं बचाया तो कल हमारा भविष्य खतरे में पड़ सकता है।
प्रशिक्षक अनुराग बाजपेयी ने उपस्थित लोगों को जागरुक किया कि हैंडओवर करने से पहले समस्त तकनीकी पहलुओं के ठीक होने के उपरांत ही ग्राम पंचायत संस्थाओं से हैंडओवर प्रणाली को पूरा करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अमन वर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जय प्रकाश वर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर श्याम बहादुर, ग्राम प्रधान कामिनी सिंह, देशराज सिंह, पूजा वर्मा, आकांक्षा मिश्रा, मीरा वर्मा, स्नेह लता सहित भारी संख्या में पंचायत सहायक एवं स्वयं सहायता समह के सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।