92 बच्चों को टीडी के टीके लगाए
Sitapur News - ग्राम रमना फॉर्म के द मिलेनियम एकेडमी विद्यालय में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 10 से 16 वर्ष के 92 बच्चों को टिटनेस और डिप्थीरिया से बचाव के लिए टीके लगाए गए। प्रधानाचार्य आरएन श्रीवास्तव...

भदफर। क्षेत्र के ग्राम रमना फॉर्म के द मिलेनियम एकेडमी विद्यालय परिसर में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक टीम ने टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। शिविर में एएनएम नेहा ने 10 से 16 वर्ष तक आयु के 92 बच्चों को टिटनेस और डिप्थीरिया रोगों से बचाव हेतु टीडी के टीके लगाये। इस मौके पर प्रधानाचार्य आरएन श्रीवास्तव ने इस मौके पर उपस्थित बच्चों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराते हुए सभी को अपने-अपने घरों एवं आसपास साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि ऐसे टीकाकरण शिविर बच्चों को स्वस्थ और रोगमुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।