सीआईएसएफ ने ओबरा चेयरमैन और ईओ को किया सम्मानित
Sonbhadra News - केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी और अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल को फायर भर्ती प्रक्रिया में सहयोग देने पर सम्मानित किया। 24 दिसंबर से 20 जनवरी तक चले इस अभियान में 300-350...
ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। केन्द्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल ने नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी और अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल को विशेष समारोह आयोजित कर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने 24 दिसंबर से 20 जनवरी तक सम्पन्न हुई फायर की भर्ती प्रक्रिया में सहयोग देने पर उन्हें सम्मानित किया है। इस भर्ती के दौरान प्रतिदिन नगर में 300 से 350 अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। सभी अभ्यर्थियों के रहने, खाने और परिवहन की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर पंचायत ने बखूबी संभाली थी। वही नगर पंचायत के अपने रैन बसेरों के साथ-साथ बौद्ध विहार, चित्रगुप्त मंदिर, और मालवीय मिशन स्कूल में अभ्यर्थियों के रुकने की समुचित व्यवस्था की गई थी। वहीं उक्त कैंपस की साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल और साफ-सुथरा वातावरण बनाए रखने का कार्य भी नगर पंचायत के कर्मचारियों ने जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया। सीआईएसएफ कमांडेंट जगदीश कुमार सिंह ने कहा कि ओबरा नगर पंचायत ने जो सहयोग और समर्पण दिखाया, वह अनुकरणीय है। ऐसे प्रयासों से भर्ती प्रक्रिया को सुचारु और गरिमामय रूप देने में बहुत मदद मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।