एचपीसी रेट दिलाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
Sonbhadra News - शक्तिनगर में एनसीएल के कोलियरी मजदूर सभा एटक के कार्यकर्ताओं ने श्रमिक हितों की समस्याओं के समाधान की मांग की। महाप्रबंधक कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए, उन्होंने एचपीसी रेट न मिलने और अन्य...
शक्तिनगर। एनसीएल के परियोजनाओं में कोलियरी मजदूर सभा एटक के कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रबंधन को ज्ञापन सौंप श्रमिक हितों की समस्या के निदान की मांग की है।
एटक महामंत्री अजय कुमार की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। अजय कुमार ने कहा कि खदानों में ओबी का कार्य कर रहे निजी कंपनी, सीएचपी के साथ अन्य विभागों में कार्यरत संविदा मजदूर को एचपीसी रेट नहीं दिया जा रहा है जिससे मजदूरों का शोषण किया जाता है। एरियर का भुगतान,
कॉलोनी में सैकड़ो आवास कब्जा को खाली करने के साथ अन्य समस्याओं के बारे में प्रबंधन कों अवगत कराया। कहा कि अगर संगठन की मांग पूरी नहीं होती है तो भविष्य में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।इस मौके पर धीरेन्द्र नाथ यादव, जागेंद्र तिवारी,वीरेंद्र ग्वाला आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।