मकान में लगी आग, लाखों की क्षति
Sonbhadra News - विण्ढमगंज के सलैयाडीह गांव में ओझा पहाड़ी पर स्थित एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन...

विण्ढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव विण्ढमगंज- कोन मार्ग के ओझा पहाड़ी के स्थित मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने के कारण लाखों का सामान सहित पूरा मकान जल गया। इससे लाखों रुपये की क्षति हुई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। विण्ढमगंज बाजार निवासी प्रभा शंकर पांडेय का ओझा पहाड़ी के पास खेत और मकान स्थित है। शुक्रवार की दोपहर में उक्त मकान में आग लग गया। मकान के पास पानी न होने के कारण मकान जल कर राख हो गया। प्रभा शंकर पांडेय ने आग लगने सूचना 112 नंबर पुलिस को डायल करके दी। सूचना मिलते ही 17 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक मकान पूरी तरह से जल गया। प्रभा शंकर पांडेय ने बताया कि आग कैसे लगा समझ में नहीं आ रहा है, क्योंकि यहां पर कोई भी रहता नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण डीजल इंजन पाइप बर्तन सहित करीब दो से तीन लाख का सामान जलकर राख हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।