Healthy Baby Show Organized by Hindalco in Renukoot to Promote Child Health Awareness हेल्दी बेबी शो में साफ-सफाई, टीकाकरण को किया जागरूक, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsHealthy Baby Show Organized by Hindalco in Renukoot to Promote Child Health Awareness

हेल्दी बेबी शो में साफ-सफाई, टीकाकरण को किया जागरूक

Sonbhadra News - सोनभद्र में हिंडाल्को के ग्रामीण विकास विभाग ने रेणुकूट के धोबिया टंकी महिला मंडल स्कूल में हेल्दी बेबी शो आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 50 बच्चों ने भाग लिया। डा. सुनीता श्रीवास्तव ने माताओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 27 Feb 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
हेल्दी बेबी शो में साफ-सफाई, टीकाकरण को किया जागरूक

सोनभद्र, संवाददाता। हिंडाल्को ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से रेणुकूट के नगरीय बस्ती (धोबिया टंकी) महिला मंडल स्कूल में हेल्दी बेबी शो का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं को स्वयं एवं बच्चे की साफ-सफाई, उनके स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण तथा बच्चों के रखरखाव को लेकर जागरुक किया गया। इस दौरान कुल 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग के चिकित्सीय सेवाओं की डा. सुनीता श्रीवास्तव ने महिलाओं को बाल स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ बच्चे ही स्वस्थ समाज का निर्माण करते हैं। उन्होंने माताओं को जानकारी देते हुए कहा कि समय- समय पर बच्चों के टीकाकरण साफ-सफाई एवं खान -पान पर ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है, जिससे बच्चों का सही मानसिक एवं शारीरिक विकास संभव हो सके। ग्रामीण विकास के अधिकारीराजेश सिंह ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य मानकों के आधार पर प्रत्येक श्रेणी में बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। सभी प्रतिभागी बच्चों को सान्त्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इस मौके पर अंजुला साहनी, रीना देवी आदि रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।