Hyena Attacks Woman in Dodhar Village Serious Injuries Reported लकड़ब्घा ने महिला पर किया हमला, घायल, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsHyena Attacks Woman in Dodhar Village Serious Injuries Reported

लकड़ब्घा ने महिला पर किया हमला, घायल

Sonbhadra News - बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जरहा वन रेंज के डोडहर गांव के टोला बेलहवा में मंगलवार

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 16 April 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
लकड़ब्घा ने महिला पर किया हमला, घायल

बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जरहा वन रेंज के डोडहर गांव के टोला बेलहवा में मंगलवार की रात लकड़बग्घे ने एक महिला पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वह घर के बाहर निकली ही थी कि लकड़बग्घे ने उसके उपर हमला कर दिया।

बीजपुर के जरहा वन रेंज क्षेत्र में बाजार, कालोनी, डोडंहर, पुनर्वास सिरसोती आदि गाँवों में लकडबग्घे का आतंक बरकरार है। गांव के लोग लकड़बग्घे के आतंक से भयभीत हैं। बताया जाता है कि मंगलवार की रात डोडहर गाँव के टोला बेलहवा में 34 वर्षीय सुनीता देवी पत्नी विजय कुमार बैगा ने दो सुकर के बच्चों को पाल रखा है। देर रात में पहुचा लकड़बघ्घा पहले सुकर के बच्चों पर हमला किया। आवाज सुनकर जब वह घर से बाहर निकली तो लकडबग्घे ने सुनीता पर हमला कर दिया। चीख पुकार पर जुटे परिजनों ने किसी तरह लाठी डंडा पीट कर महिला को उसके चंगुल से छुड़ाया। परिजनों ने तत्काल घायल महिला को लेकर अस्पताल भागे जहां उसका उपचार जारी है। लकड़बग्घा के हमले से सुकर के बच्चे भी घायल पड़े हैं। रेंजर रमेश कुमार मौर्या ने कहा मैं मौके पर जा रहा हूँ। घायल महिला का इलाज वन बिभाग द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जंगली जानवरों के हमले में अगर किसी के जानमाल की क्षति होती है तो उसको सरकार 05 लाख रुपए सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराएगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।