Inspection of Sonbhadra District Jail Focus on Inmate Welfare and Food Quality जिला जज, डीएम व एसपी ने किया कारागार का निरीक्षण, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsInspection of Sonbhadra District Jail Focus on Inmate Welfare and Food Quality

जिला जज, डीएम व एसपी ने किया कारागार का निरीक्षण

Sonbhadra News - सोनभद्र। जिला कारागार गुरमा का जिला जज रवीन्द्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 30 March 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on
जिला जज, डीएम व एसपी ने किया कारागार का निरीक्षण

सोनभद्र। जिला कारागार गुरमा का जिला जज रवीन्द्र विक्रम सिंह, जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, शैलेन्द्र यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीजेएम आलोक यादव ने रविवार को जिला कारागार गुरमा का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाकशाला में बन्दियों के सुबह का भोजन तैयार किया जा रहा था। तैयार किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता में सुधार के लिए जेलर को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार में बन्दियों की बीमारी आदि के सम्बन्ध में जेल के बंदियों से जानकारी प्राप्त की गई तथा बन्दियों के स्वास्थ्य का जायजा मुख्य चिकित्साधिकारी की तरफ से लिया गया। इस दौरान कारागार की बैरकों की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था दिन एवं रत्रि शौचालय, स्नान व्यवस्था आदि का अवलोकन किया गया। जेलर को निर्देशित किया गया कि बन्दियों के बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिला जज द्वारा बन्दियों को कारागार में वकील की व्यवस्था है कि नहीं के सम्बन्ध में भी बन्दियों से जानकारी ली गयी। जिन बन्दियों के पास वकील की व्यवस्था न होने की बात संज्ञान में आयी, उन बन्दियों के लिए विधिक सेवा के माध्यम से अधिवक्ता की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। कारागार में कार्य करने के बदले मिलने वाली पारिश्रमिक आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। कारागार की बैरकों में निरूद्ध बन्दियों की बैरकों के अन्दर जाकर उनके रहन-सहन, बिस्तर, इन्डोर गेम व आउट डोर गेम के साथ-साथ विचार परिवर्तन के लिए संचालित किये जा रहे कार्यक्रम आदि के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी प्राप्त की गयी। इस दौरान बन्दियों से सीधा संवाद कर जेल में मिल रही सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित जेलर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अश्वनी कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड शैलेश ठाकुर, जेपी दूबे जेलर, गौरव कुमार एवं अन्य कारागार कार्मियों सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।