Police Oversight in Sonbhadra Emphasis on Timely Investigation and Crime Prevention विवेचनाओं का समय से करें निस्तारण:एडीशनल एसपी, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPolice Oversight in Sonbhadra Emphasis on Timely Investigation and Crime Prevention

विवेचनाओं का समय से करें निस्तारण:एडीशनल एसपी

Sonbhadra News - सोनभद्र में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने थाना शक्तिनगर एवं अनपरा का निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित विवेचनाओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए और जनशिकायतों की त्वरित जांच का आदेश दिया। इसके साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 14 April 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
विवेचनाओं का समय से करें निस्तारण:एडीशनल एसपी

सोनभद्र, संवाददाता। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह ने रविवार को सर्किल पिपरी का थाना शक्तिनगर एवं अनपरा पर अर्दली रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान लंबित विवेचनाओं को समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया। अर्दली रूम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना शक्तिनगर एवं थाना अनपरा पर लंबित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से वार्ता करते हुए विवेचनाओं की समीक्षा की। इसका समय से निस्तारण करने के लिए संबंधित विवेचकों को निर्देशित किया। साथ ही जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जांच करने व विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक ने अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहे व तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही थाने के मालों का निस्तारण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।