Pollution Board Issues Notice Over Ash Transportation Violations in Sonbhadra राख प्रदूषण पर बिजलीघरों को नोटिस, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsPollution Board Issues Notice Over Ash Transportation Violations in Sonbhadra

राख प्रदूषण पर बिजलीघरों को नोटिस

Sonbhadra News - अनपरा में बिजलीघरों से राख का परिवहन करते समय ओवरलोड मालवाहकों से गिरने वाली राख के कारण वायु प्रदूषण की शिकायतें मिली हैं। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी ने इस पर सख्त नोटिस जारी किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 10 May 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
राख प्रदूषण पर बिजलीघरों को  नोटिस

अनपरा,संवाददाता। बिजलीघरों से खुले मालवाहको पर तिरपाल बांधकर राख अभिवहन करने के दरम्यान मुख्य मार्गो पर गिरने वाली राख तथा मुख्य मार्गो के किनारे राख लदे ओवरलोड मालवाहको द्वारा राख गिराये जाने के कारण व्याप्त जानलेवा वायु प्रदुषण के मुद्दे पर की गयी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड सोनभद्र ने सम्बन्धितों को नोटिस जारी की है। एनएसयुआई पूर्वी उत्तर प्रदेश सचिव अंकुश दुबे द्वारा चैयरमैन यूपीपीसीबी व जिलाधिकारी-सोनभद्र को इसकी शिकायत की थी। नोटिस मे सख्त रवैया अपनाते हुये क्षेत्रीय अधिकारी ने कहां है कि राख निस्तारण हेतु सीपीसीबी द्वारा वर्ष 2019 में बनाई गयी गाईडलाईन के अनुसार राख का अभिवहन टैंकर/रेलवे वैगन/बल्कर्स या मैकेनिकली डिजाईन्ड कवर्ड ट्रक्स के माध्यम से किया जाना चाहिए तथा यदि गाईडलाईन के अनुसार राख का अभिवहन सुनिश्चित नही किया जाता है तो इन उद्योगो के विरुद्व पर्यावरणीय क्षतिपुर्ति अधिरोपित करने की कार्यवाही की संस्तुति बोर्ड मुख्यालय को प्रेषित कर दी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।