Robbers Arrested in Encounter by Robertsganj Police Cash and Weapons Seized मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, गिरफ्तार, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsRobbers Arrested in Encounter by Robertsganj Police Cash and Weapons Seized

मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, गिरफ्तार

Sonbhadra News - सोंनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की भोर हिन्दुआरी पुल के नीचे

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 17 Jan 2025 03:10 PM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, गिरफ्तार

सोंनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की भोर हिन्दुआरी पुल के नीचे मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। दोनों सुकृत में ट्रक लूट कांड के आरोपी है और उनके ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पास से दो तमंचा, दो कारतूस, दो खोखा, बाइक, मोबाइल और लूट का 16500 रुपये बरामद हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि शुक्रवार की भोर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश जिन्होंने तीन जनवरी को सुकृत क्षेत्र में ट्रक चालक से लूट की वारदात की थी वे हिन्दुआरी की तरफ जा रहे है। वे किसी घटना को अंजाम दे सकते है। मुखबिर की सूचना पर रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की। इसी दौरान बदमाश मोटर साइकिल से हिन्दुआरी ओवरब्रिज पार करके नीचे से उतरकर हिनौता गांव की तरफ भागने लगे। भागते समय मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी। पुलिस को आते देख दोनों बदमाश उठकर पुलिस टीम पर फायर करने लगे। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायर किया जिसमे दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। दोनों बदमाशों को मौके पर हो दबोच लिया गया। दोनों बदमाशों की पहचान साहिल यादव निवासी गौरा कला थाना चौबेपुर वाराणसी व राहुल यादव निवासी मेहगवां थाना राजातलाब वाराणसी के रुप में हुई। एएसपी ने बताया कि दोनों बदमाश ट्रक लूट के आरोपी है और इनके ऊपर 25- 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। तलाशी के दौरान उनके पास से दो तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, दो खोखा, एक बाइक, दो मोबाइल फोन और लूट का 16500 रुपये नकद बरामद हुआ। घायल दोनों बदमाशों को तत्काल ही जिला अस्पताल लोढ़ी इलाज के लिए भेजा गया। फिल्ड यूनिट व उच्चाधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज सत्येन्द्र राय, चौकी प्रभारी राबर्ट्सगंज कमल नयन दूबे, चौकी प्रभारी हिन्दुआरी आशुतोष राय, चौकी प्रभारी सुकृत बृजेश पाण्डेय टीम के साथ शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।