Thyroid Testing Introduced at Government Medical College in Sonbhadra अब मेडिकल कालेज में थायराइड की भी होगी जांच, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsThyroid Testing Introduced at Government Medical College in Sonbhadra

अब मेडिकल कालेज में थायराइड की भी होगी जांच

Sonbhadra News - सोनभद्र के राजकीय मेडिकल कालेज में अब थायराइड की जांच की सुविधा मिलेगी। इसके लिए मशीन आ गई है और जल्द ही जांच शुरू की जाएगी। इससे महिलाओं, खासकर गर्भवती महिलाओं को राहत मिलेगी, जो पहले महंगे दामों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 21 March 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
अब मेडिकल कालेज में थायराइड की भी होगी जांच

सोनभद्र, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कालेज मे अब थायराइड की भी जांच होगी। इसके लिए मशीन आग गई है। शीघ्र ही मशीन को स्टाल कराकर जांच शुरु करा दी जाएगी। बता दें कि राजकीय मेडिकल कालेज में थायराइड की जांच न होने के कारण सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ती है। खासकर गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए बाहर जाकर महंगे दामों पर इसकी जांच कराना पड़ता था। इससे उन्हें आर्थिक क्षति उठानी पड़ती थी। अब मेडिकल कालेज में थायराइड की जांच शुरु होने से महिलाओं काफी सहूलियत मिलेगी। डाक्टरों के मुताबिक थायराइड से वजन बढ़ने, चेहरे और पैरों में सूजन, कमजोरी, आलस्य आना, भूख न लगना, बहुत नींद आना जैसी समस्या होती है। यहीं नहीं गर्भधारण में दिक्कत और बालों का झड़ना आदि समस्याएं आती हैं। अब थायराइड मशीन लगने से समय से मरीजों की जांच होगी और उसका उचित इलाज किया जा सकेगा। राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि थायराइड की जांच के लिए मशीन मेडिकल कालेज में आ गई है। शीघ्र ही उसे स्टाल कराकर जांच शुरु कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।