Woman Dies After Treatment by Quack in Myorpur Investigation Launched सूई लगाने के घंटे भर बाद ही महिला ने तोड़ा दम, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsWoman Dies After Treatment by Quack in Myorpur Investigation Launched

सूई लगाने के घंटे भर बाद ही महिला ने तोड़ा दम

Sonbhadra News - म्योरपुर के लौबंध गांव में एक महिला की मौत झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इलाज के एक घंटे बाद हो गई। पति ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है। आरोप है कि झोलाछाप ने इंजेक्शन लगाया था, जबकि चिकित्सक का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 10 May 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
सूई लगाने के घंटे भर बाद ही महिला ने तोड़ा दम

म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौबंध के बघमंदवा में गुरुवार को झोलाछाप के सूई लगाने के घंटे भर बाद ही महिला की मौत हो गई। पति ने मामले की सूचना तहरीर के माध्यम से म्योरपुर पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। म्योरपुर थाना क्षेत्र के लौबध के बघमंदवा गांव निवासी लखराज ने पुलिस को दिए तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी 40 वर्षीया पत्नी राजकुमार धूप में काम की तो उसे लू लगने जैसा लक्षण दिखा। शरीर सुस्त लगने लगा तो हमने कुंडाडीह में स्थित एक झोलाछाप से इलाज कराया।

झोलाछाप ने उनकी पत्नी को दो इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाने के घंटे भर बाद ही उनकी पत्नी की मौत हो गई। लखराज ने आरोप लगाया कि झोलाछाप के गलत इलाज से यह घटना घटी है। उन्होंने जांच कर कार्यवाही की मांग की। वहीं उक्त झोलाछाप चिकित्सक का कहना है कि हमने इंजेक्शन नहीं लगाया। हमने केवल दवाई दी, इंजेक्शन कोई और लगाया था, जिसका नाम मुझे याद नहीं। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं सीएचसी अधीक्षक पीएन सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।