स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग को मिलेगा नया मुख्यालय, शहीद पथ पर बनेगा चार मंजिला भवन, CM ने दिए निर्देश
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखनऊ शहीद पथ पर स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का नया मुख्यालय बनाया जाएगा। 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में चार मंजिला भवन बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखनऊ शहीद पथ पर स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग का नया मुख्यालय बनाया जाएगा। 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में चार मंजिला भवन बनाया जाएगा और इस पर 47 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें 350 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी होगा। नियोजन विभाग की योजना के अनुसार इसके निर्माण के लिए आईआईटी समेत उच्च अनुसंधान केंद्रों की राय ली जाएगी। इसमें 45 सीसीटीवी कैमरे वाला सर्विलांस सिस्टम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, प्रसाधन खंड, पार्किंग, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एसटीपी, 75 किलोवॉट पावर के सौर ऊर्जा संयंत्र तथा सोलर ग्लासेस के इंस्टॉलेशन, कॉन्फ्रेंस हॉल के निर्माण, विभिन्न क्षमता के लिफ्ट के संचालन समेत अन्य कई प्रकार की सुविधाओं का निर्माण व विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
इसके निर्माण के लिए एक वर्ष की अवधि निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि सुल्तानपुर, श्रावस्ती, सहारनपुर, सीतापुर, चंदौली, मथुरा, कानपुर देहात, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, औरेया व मुरादाबाद उप निबंधक कार्यालयों के निर्माण व विकास के लिए कुल 36.56 करोड़ की लागत स्वीकृत करते हुए पहली किस्त के तौर पर 18.28 करोड़ की धनराशि जारी भी की जा चुकी है। दूसरी ओर, कानपुर, बुलंदशहर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में निबंधन भवन के रिकॉर्ड रूम के नवनिर्माण व विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।