administrative work of atal bihari vajpayee medical university will start from September first week in lucknow 'अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविदयालय' का प्रशासनिक काम अगले महीने शुरू होगा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsadministrative work of atal bihari vajpayee medical university will start from September first week in lucknow

'अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविदयालय' का प्रशासनिक काम अगले महीने शुरू होगा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर लखनऊ में बनने वाले 'अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविदयालय' का प्रशासनिक कार्य सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। इसके लिए फिलहाल...

Abhishek Tiwari भाषा, लखनऊFri, 14 Aug 2020 03:33 PM
share Share
Follow Us on
'अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविदयालय' का प्रशासनिक काम अगले महीने शुरू होगा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर लखनऊ में बनने वाले 'अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविदयालय' का प्रशासनिक कार्य सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। इसके लिए फिलहाल गोमतीनगर स्थित राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में स्थान मिला है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सुल्तानपुर रोड पर स्थित चक गंजरिया सिटी परियोजना में राज्य सरकार द्वारा 50 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इसका भवन करीब 200 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा। पहले चरण में प्रशासनिक भवन, ऑडिटोरियम, संग्रहालय, अतिथि गृह, आवास व अन्य निर्माण किए जाएंगे।

विश्वविदयालय के कुलपति और प्लास्टिक सर्जन प्रो एके सिंह ने शुक्रवार को बताया, 'चिकित्सा विश्वविदयालय के निर्माण में दो साल लगेंगे, लेकिन हम प्रशासनिक कार्य सितंबर के प्रथम सप्ताह से शुरू कर देंगे। प्रशासनिक कार्यालय के लिए शहर के गोमतीनगर स्थित राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान में नौवें तल पर काफी बडा स्थान मिला है जहां से हम काम शुरू कर रहे हैं।' उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा विश्वविद्यालय के अन्तर्गत प्रदेश के करीब साठ सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज व डेंटल कॉलेज, करीब 300 नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल प्रशिक्षण संस्थान आएंगे। 

सबसे पहले पैरामेडिकल कॉलेजों को इससे जोड़ा जाएगा

सिंह के मुताबिक, 'सितंबर से काम शुरू करने के बाद सबसे पहले हम प्रदेश के पैरामेडिकल कॉलेजों को साथ लाएंगे। उसके बाद अगले साल से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेजों को एक साथ लाने का काम शुरू करेंगे। उसके बाद नर्सिंग कॉलेजो को जोड़ा जाएगा। इस चिकित्सा विश्वविद्यालय के तहत किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविदयालय, संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, सैफेई आर्युर्विज्ञान संस्थान जैसे संस्थान नही आएंगे। इसके अलावा सभी मेडिकल और डेंटल व अन्य चिकित्सा संस्थान आएंगे। इसके अंतर्गत वे चिकित्सा संस्थान आएंगे जहां पठन-पाठन होता है।

पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला

सिंह के मुताबिक संस्थानों के पाठ्यक्रम के साथ ही चलने वाली कक्षाओं तक पर विश्वविद्यालय से नजर रखी जाएगी और शिक्षा गुणवत्ता में सुधार होगा। कुलपति के अनुसार चिकित्सा विश्वविद्यालय के दूसरे चरण में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इस चिकित्सा विश्वविदयालय की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर 2019 को रखी थी। उस अवसर पर मोदी ने कहा था कि यह विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई को समग्रता और सम्पूर्णता देगा। इस विश्वविद्यालय से प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई की गुणवत्ता में और सुधार होगा।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |