CM Yogi gave a big gift to Asha bahu before the new year increased honorarium give free mart phone सीएम योगी ने नए साल से पहले आशा बहुओं को दिया बड़ा तोहफा, बांटे स्मार्टफोन, बढ़ाई सैलेरी , Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsCM Yogi gave a big gift to Asha bahu before the new year increased honorarium give free mart phone

सीएम योगी ने नए साल से पहले आशा बहुओं को दिया बड़ा तोहफा, बांटे स्मार्टफोन, बढ़ाई सैलेरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशा बहुओं को राज्य सरकार के कोटे से दिए जाने वाले मानदेय को 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए किए जाने का ऐलान किया। सीएम ने कहा केंद्रीय मानदेय और अन्य योजनाओं के लाभ से अब...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊFri, 31 Dec 2021 12:33 PM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी ने नए साल से पहले आशा बहुओं को दिया बड़ा तोहफा, बांटे स्मार्टफोन, बढ़ाई सैलेरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशा बहुओं को राज्य सरकार के कोटे से दिए जाने वाले मानदेय को 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए किए जाने का ऐलान किया। सीएम ने कहा केंद्रीय मानदेय और अन्य योजनाओं के लाभ से अब उन्हें 6000 रुपए प्रतिमाह मिल सकेंगे। सीएम योगी ने कहा कि लगातार 60 दिन तक टीकाकरण का काम करने वाली वाली संविदा पर कार्यरत एएनएम को एकमुश्त 10 हजार रुपए देंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने 80 हजार आशा बहुओं को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से किया शुभारंभ। उन्होंने कहा कि अगले चरण में फिर 80 हजार आशाओं को स्मार्ट फोन दिए जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कालखंड में आशाओं ने शानदार काम किया। नकारात्मक माहौल को सकारात्मक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीएम योगी बोले तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर की तर्ज पर थर्ड वेव उतनी खतरनाक नहीं है, संक्रमण हो सकता है। इसके लिए सतर्कता और सावधानी बरतना जरूरी है। 

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 31, 2021