ED found documents of 700 companies during raids at Sahara premises recovered Rs 3 crore in cash सहारा के ठिकानों पर छापे में ED को 700 कंपनियों के दस्तावेज मिले, 2.98 करोड़ नगद बरामद, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ED found documents of 700 companies during raids at Sahara premises recovered Rs 3 crore in cash

सहारा के ठिकानों पर छापे में ED को 700 कंपनियों के दस्तावेज मिले, 2.98 करोड़ नगद बरामद

लखनऊ व कोलकाता स्थित सहारा इंडिया के छह कार्यालयों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों में 700 संदिग्ध कंपनियों के दस्तावेज मिले हैं। इसके साथ ही 2 करोड़ 98 लाख रुपये नकदी भी मिली है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 5 July 2024 11:01 PM
share Share
Follow Us on
सहारा के ठिकानों पर छापे में ED को 700 कंपनियों के दस्तावेज मिले, 2.98 करोड़ नगद बरामद

लखनऊ व कोलकाता स्थित सहारा इंडिया के छह कार्यालयों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों में 700 संदिग्ध कंपनियों के दस्तावेज मिले हैं। इसके साथ ही 2.98 करोड़ रुपये नकदी भी मिली है। ईडी ने छापों में बरामद पेन ड्राइव व हार्ड डिस्क को अपने कब्जे में ले लिया है। ईडी ने बुधवार को लखनऊ व कोलकाता स्थित सहारा इंडिया के छह कार्यालयों पर छापा मारा था। इन कार्यालयों में छानबीन दूसरे दिन भी जारी थी। लखनऊ में अलीगंज के कपूरथला स्थित सहारा इंडिया के कार्पोरेट कार्यालय पर छापे में ईडी की कोलकाता यूनिट के अलावा लखनऊ जोनल कार्यालय के अधिकारी भी शामिल रहे। पहले दिन पांच दर्जन से ज्यादा अधिकारियों की टीम ने जांच की। ईडी ने करीब एक दर्जन कमरों के ताले तोड़कर यह बरामदगी की है।

सूत्रों के अनुसार, यह जांच कोलकाता में स्थापित सहारा इंडिया की सहयोगी संस्था हमारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी में जमा धनराशि से जुड़ी है। ईडी इसे मनी लांड्रिंग का मामला मानते हुए जांच कर रही है। यह कार्यालय कपूरथला चौराहे पर बने सहारा इंडिया टॉवर में है। इसी टॉवर में सहारा की अन्य सहयोगी संस्थाओं के भी कार्यालय हैं। जमाकर्ताओं का जमा धन वापस न करने की वजह से सहारा इंडिया पहले से विवादों में घिरी है। कंपनी के विरुद्ध यूपी समेत देश के कई राज्यों में जमाकर्ताओं ने सैकड़ों मुकदमे दर्ज करा रखे हैं।