Three people died in an accident while learning a car in sonbhadra कार सीखने के दौरान हादसा : पुलिया के नीचे गिरी अनियंत्रित कार, तीन की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsThree people died in an accident while learning a car in sonbhadra

कार सीखने के दौरान हादसा : पुलिया के नीचे गिरी अनियंत्रित कार, तीन की मौत

यूपी के सोनभद्र जिले में बड़ा हादसा हो गया। कार सीखने के दौरान अचानक कार अनियंत्रित हो गई और पुलिया के नीचे जा गिरी। जिससे कार के अंदर बैठे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन लोगों ने अस्पताल में...

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 13 March 2021 04:04 PM
share Share
Follow Us on
कार सीखने के दौरान हादसा : पुलिया के नीचे गिरी अनियंत्रित कार, तीन की मौत

यूपी के सोनभद्र जिले में बड़ा हादसा हो गया। कार सीखने के दौरान अचानक कार अनियंत्रित हो गई और पुलिया के नीचे जा गिरी। जिससे कार के अंदर बैठे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि दो घायल लोगों इलाज जारी है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा मोड़ के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे कार सवार पांच लोग घूमने निकले थे। बताते हें कि झारखंड के गढ्वा निवासी बसंत (26) अपनी कार से ससुराल तेलगुड़वा आए थे। दोपहर में वह कार लेकर कहीं निकले तो साला पिंकू (25) कार सीखने लगा।

गाड़ी में अश्वनी (28), प्रियांशु (20) और मिट्ठू भी सवार थे। पुलिस के अनुसार जैसे ही कार तेलगुड़वा मोड़ से करीब एक किलोमीटर आगे डाला की ओर पहुंचे थे तभी कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे खाईं में पलट गई। कार पलटने से कार सवार पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को पास के चोपन सीएचसी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बसंत, अश्वनी और प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।