Fatal Accident on Kudwar-Sultanpur Road Driver Flees After Hitting Young Man शहर से घर लौट से बाइक सवार को वाहन ने मारी टक्कर, मौत, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsFatal Accident on Kudwar-Sultanpur Road Driver Flees After Hitting Young Man

शहर से घर लौट से बाइक सवार को वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Sultanpur News - हादसे के बाद वाहन लेकर फरार हुआ चालकशहर से घर लौट से बाइक सवार को वाहन ने मारी टक्कर, मौतशहर से घर लौट से बाइक सवार को वाहन ने मारी टक्कर, मौतशहर से घ

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 23 April 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
शहर से घर लौट से बाइक सवार को वाहन ने मारी टक्कर, मौत

हादसे के बाद वाहन लेकर फरार हुआ चालक कुड़वार-सुलतानपुर मार्ग पर भदहरा के पास हुई दुर्घटना

कुड़वार, संवाददाता

सुलतानपुर से घर लौट रहे युवक को अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। चचेरे भाई ने थाने पर तहरीर दी है। टक्कर के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

स्थानीय थाना क्षेत्र के चन्द्रकला मजरे भण्डरा परशुरामपुर निवासी सूरज पाठक (25) पुत्र शेषराम पाठक मंगलवार रात लगभग नौ बजे सुलतानपुर से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। वे कुड़वार-सुलतानपुर मार्ग पर भदहरा के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित पिक अप वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बुधवार सुबह युवक की मौत गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

इनसेट

जवान बेटे की मौत से टूटा दुखों का पहाड़

कुड़वार। मृतक युवक व उसका भाई जितेंद्र पाठक अविवाहित था। जबकि बहन प्रभा की शादी हो चुकी है। जवान बेटे की मौत पर मां शशि पाठक दहाड़ मारकर रो रही है। बुधवार को घटना की लिखित सूचना मृतक के चचेरे भाई सहदेव पाठक ने एक पिअप वाहन चालक के खिलाफ स्थानीय पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी वाहन के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।