Major Accident on Purvanchal Expressway 10 Injured in Car Crash एक्सप्रेस-वे पर कार डिवाइडर से टकराई, 10 घायल, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsMajor Accident on Purvanchal Expressway 10 Injured in Car Crash

एक्सप्रेस-वे पर कार डिवाइडर से टकराई, 10 घायल

Sultanpur News - पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 168.5 पर गुरुवार की सुबह हुआ हादसा गोरखपुर से कार

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 10 April 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
एक्सप्रेस-वे पर कार डिवाइडर से टकराई, 10 घायल

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 168.5 पर गुरुवार की सुबह हुआ हादसा गोरखपुर से कार में सवार लोग अमेठी जा रहे थे

दोस्तपुर, संवाददाता

स्थानीय थाना क्षेत्र से गुजर रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 168.5 पर गुरूवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। हवा एवं बारिश के चलते कार अनिंयत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। इस दुर्घटना में कार सवार कुल दस लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार गोला, गोरखपुर से दस लोग एर्टिगा कार में सवार होकर अमेठी किसी के यहां मिलने जा रहे थे। अभी वे लोग दोस्तपुर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 168.5 पर पहुंचे ही थे कि तेज हवाओं एवं बारिश के चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए घूम गयी। इस दुर्घटना में एक वृद्धा जमीला और चार बच्चों अरसलान, अरमान, अलमास, एहतसाम समेत राजिया, सालेहा, बदरे आलम, मोहिद्दीन, समशेर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकीनाथ पांडे अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और सभी को सीएचसी दोस्तपुर पहुंचाया। जहां पर अधीक्षक डॉ. अजीत यादव और डा. आज्ञाराम यादव ने सभी घायलों का प्राथमिक इलाज करते हुए जिला चिकित्सालय अम्बेडकर नगर रेफेर कर दिया। इसी बीच सूचना पर पहुंचे थाना दोस्तपुर प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने घटना की जांच की।

इनसेट

छुट्टी के बावजूद चिकित्सकों ने दिखाई मुस्तैदी

दोस्तपुर। दुर्घटना के बाद जब दो एम्बुलेंस में सवार दस घायल सीएचसी दोस्तपुर पहुंचे तो गंभीर घायलों और बच्चों के रोने से अस्पताल गूंज उठा। मौके पर मौजूद अधीक्षक डा. अजीत यादव और डा. आज्ञाराम यादव के नेतृत्व में मौजूद पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।