Mass Protest by Pensioners and Teachers Against Finance Bill 2025 Amendments फाइनेंशियल बिल के खिलाफ पेंशनर्स और शिक्षकों ने दिया धरना, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsMass Protest by Pensioners and Teachers Against Finance Bill 2025 Amendments

फाइनेंशियल बिल के खिलाफ पेंशनर्स और शिक्षकों ने दिया धरना

Sultanpur News - सुलतानपुर, संवाददाता केंद्र सरकार ने संसद में पारित वित्त विधेयक 2025 में किए

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरTue, 22 April 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
फाइनेंशियल बिल के खिलाफ पेंशनर्स और शिक्षकों ने दिया धरना

सुलतानपुर, संवाददाता केंद्र सरकार ने संसद में पारित वित्त विधेयक 2025 में किए गए पेंशन से जुड़े नियमों में संशोधन को लेकर पेंशनर्स, शिक्षकों और कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। विरोध में मंगलवार को तिकोनिया पार्क में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन तथा उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ, सुलतानपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव ने की।

धरने में प्राथमिक शिक्षक संघ और माध्यमिक शिक्षक संघ ने भी सहभागिता करते हुए फाइनेंशियल बिल 2025 को पेंशनर्स और शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात बताया। श्रीवास्तव ने बताया कि इस विधेयक में किए गए बदलावों के कारण 31 दिसंबर 2025 तक सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनर्स का पेंशन पुनरीक्षण नहीं किया जाएगा। धरने के दौरान वक्ताओं ने पांच सूत्रीय मांगें रखते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि यह विधेयक सेवारत और सेवानिवृत्त शिक्षकों के बीच भेदभाव करता है, जो अब तक के वेतन आयोगों में नहीं हुआ। उन्होंने इसे शिक्षकों और कर्मचारियों को बांटने का प्रयास बताया। शिक्षक महासंघ/ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप पांडेय ने धरने को संबोधित करते हुए आवाहन किया कि समय आ गया है पुरानी पेंशन के लिए लड़ने वाले पुरानी पेंशन बचा ने के लिए लड़ाई में जुट जाए अन्यथा वह दिन दूर नहीं है जब पुरानी पेंशन ही समाप्त कर दी जाएगी।विनय सिंह,हृषिकेश भानु सिंह,निजाम खान, अशोक कुमार, विनय कुमार सिंह, अनिल यादव, वीरेंद्र नारायण मिश्रा, राम बहादुर मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।