अलहदादपुर में घर में बिज्जू घुसने से हड़कंप
Sultanpur News - गोसाईंगंज के अलहदादपुर में परशुराम यादव के घर में बिज्जू घुस गया। गांव वालों में हड़कंप मच गया और परिवार के सदस्य दो घंटे तक बाहर खड़े रहे। डायल 112 पर सूचना देने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची...
Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 11 April 2025 12:36 AM

गोसाईंगंज,संवाददाता। गुरुवार शाम को गोसाईगंज थाने के अलहदादपुर निवासी परशुराम यादव के घर में बिज्जू घुस गया। जब इसकी जानकारी गांव वालों को हुई तो हड़कंप मच गया। डर की वजह से परिवार के सदस्य दो घण्टे तक मकान के बाहर खड़े रहे। गांव के विनय शुक्ल ने इसकी सूचना डायल 112 पर दिया। जिसके बाद वन विभाग के दैनिक वाचर सुरेश और नीबू लाल मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने बिज्जू पर काबू पाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन दरोगा चन्द्र प्रकाश ने बताया बोरे में भर कर बिज्जू को सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।