अब केरला स्कूल में प्लस टू तक होगी पढ़ाई : बोबोंगा
नोवामुंडी में टाटा स्टील के जीएम अतुल भटनागर से अभिभावकों का प्रतिनिधिमंडल मिला। टाटा स्टील ने जगन्नाथपुर केरला स्कूल में मैट्रिक पास छात्रों को प्लस टू तक निशुल्क शिक्षा देने का आश्वासन दिया। 176...

नोवामुंडी, संवाददाता। टाटा स्टील की ओर से सीएसआर के तहत जगन्नाथपुर केरला स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को टाटा स्टील ओएमक्यू डिविजन के जेनरल मैनेजर अतुल भटनागर से मिले। पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा व जिला परिषद चेयरमेन लक्ष्मी सुरेन की संयुक्त नेतृत्व में अभिभावक प्रतिनिधियों की टीम ने जेनरल मैनेजर से बातचीत कर हल निकालने का प्रयास किया। टाटा स्टील जीएम कार्यालय में बातचीत कर लौटने के बाद नोवामुंडी आदिवासी एशोसिएशन भवन में स्थानीय अभिभावकों के बैठक में पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि टाटा स्टील ओएमक्यू डिविजन के जेनरल मैनेजर अतुल भटनागर ने जगन्नाथपुर केरला स्कूल छात्रवास में रहकर पढ़ाई कर मैट्रिक से पास आउट होने वाले नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र के छात्रों को उसी स्कूल के प्लस टू तक निशुल्क शिक्षा देने के लिये राजी हो गए हैं। वे नोवामुंडी में अंग्रेजी माध्यम की आवासीय स्कूल भी देने को तैयार हैं। आवासीय स्कूल की संचालन अभिभावकों को करना पड़ेगा।
नोवामुंडी प्रखंड से जगन्नाथपुर केरला स्कूल के छात्रवास में रहकर दसवीं कक्षा तक करीब 176 छात्र नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे है। केरला स्कूल को बोर्ड परीक्षा से पहले केवल दसवीं कक्षा तक की मान्यता मिली थी। इसबार बारहवीं कक्षा तक संचालन की अनुमति मिल चुकी है। इसीलिए बच्चे सीएसआर के तहत आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगे। टाटा स्टील के जेनरल मैनेजर से बातचीत के दौरान अभिभावक प्रतिनिधि मंडली में बालीझोर मुंडा घासोवा बारजो, आदिवासी एसोसिएशन अध्यक्ष घनश्याम हेम्ब्रम, गणेश केराई, सीताराम लागुरी, झुनू हेम्ब्रम, रोया चातोंबा, डेबराम तुबिद, शांति तिरिया आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।