Fraudster Cheats Woman of 90 000 in Online Laptop Scam in Gurugram ऑनलाइन लैपटॉप खरीदने के नाम पर 90 हजार की ठगी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsFraudster Cheats Woman of 90 000 in Online Laptop Scam in Gurugram

ऑनलाइन लैपटॉप खरीदने के नाम पर 90 हजार की ठगी

गुरुग्राम में एक महिला को ऑनलाइन लैपटॉप खरीदने के नाम पर 90 हजार रुपये ठग लिए गए। महिला ने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा और आरोपी ने उसे 22 हजार रुपये में लैपटॉप देने का वादा किया। बाद में ओटीपी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 11 April 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन लैपटॉप खरीदने के नाम पर 90 हजार की ठगी

गुरुग्राम। ऑनलाइन लैपटॉप खरीदने के नाम पर एक जालसाज ने एक महिला से 90 हजार रुपये ठग लिए। इस सिलसिले में थाना साइबर अपराध, मानेसर ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। गांव बढ़ा निवासी मधू ने पुलिस में शिकायत दी कि उसने इंस्टाग्राम पर लैपटॉप का एक विज्ञापन देखा था। इसके ऊपर क्लिक करने के बाद उसके पास आशीष सैनी नामक एक युवक का मैसेज आया। उसने बताया कि उसने लैपटॉप को उसके पत्ते पर भेज दिया है। इसकी कीमत एक लाख 40 हजार है, लेकिन 22 हजार रुपये में दे रहा है। इसके बाद उसके दिए क्यूआर कोड पर उसने 22 हजार रुपये भेज दिए। आरोप है कि ओटीपी जनरेट करवाने और जुर्माने के नाम पर आशीष ने उससे 90 हजार रुपये ठग लिए हैं। लैपटॉप भी उसके पास नहीं पहुंचा है। एक मार्च से लेकर पांच मार्च तक यह राशि भेजी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।