Power Supply Disruption in 150 Villages Due to Insulator Failure in Gosain Ganj 15 घण्टे तक ठप रही सवा सौ गांवों की बिजली, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsPower Supply Disruption in 150 Villages Due to Insulator Failure in Gosain Ganj

15 घण्टे तक ठप रही सवा सौ गांवों की बिजली

Sultanpur News - गोसाईंगंज में कटका के पास 33 हजार लाइन का इंसुलेटर जलने से भटमई और शंकरगढ़ बिजली उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। करीब 15 घंटे बाद सप्लाई शुरू की गई। इस खराबी से 150 से अधिक गांवों में लोग भीषण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 10 May 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
15 घण्टे तक ठप रही सवा सौ गांवों की बिजली

गोसाईंगंज,संवाददाता। कटका के पास 33 हजार लाइन का इंसुलेटर जल जाने के कारण भटमई और शंकरगढ़ बिजली उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। शनिवार दोपहर को करीब पन्द्रह घंटे बाद इंसुलेटर को ठीक करने के बाद कर्मचारियों ने आपूर्ति शुरू की। बनी स्थित 132 केवीए से भटमई उपकेंद्र को तैंतीस हजार लाइन की सप्लाई दी जाती है। भटमई से होकर शंकरगढ़ उपकेंद्र को तैंतीस हजार की लाइन जाती है। शुक्रवार रात करीब दस बजे कटका के पास तैंतीस हजार लाइन का इंसुलेटर जल गया। जिसके चलते रात भर भटपुरा, सुदनापुर, नरायनपुर, उमरी, नटौली, पखनपुर, डीहढग्गुपुर सहित सवा सौ से अधिक गांवों में बिजली अपूर्ति ठप हो गई।

भीषण गर्मी में लोग परेशान पूरी रात परेशान रहे। शनिवार दोपहर एक बजे खराबी को दूर कर सप्लाई शुरू की गई। उपभोक्ता सुरेश, पुष्पेंद्र का कहना है कि बिजली विभाग की लपारवही के कारण सैकड़ों गांवों को खामियाजा भुगतना पड़ता है। उपभोक्ताओं के अनुसार शंकरगढ़ को जानी वाली तैंतीस हजार लाइन को बीच से काट दिया गया होता तो भटमई उपकेंद्र को चलाया जा सकता था। कटका में आई खराबी से भटमई उपकेंद्र का कोई सरोकार नहीं था। अधिकारियों ने इस मामले में लापरवाही बरती। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ा। जेई विजय कुमार रावत ने बताया कि शंकरगढ़ के पास दो इंसुलेटर जल गया था। वहीं तार पर पेड़ की डाल गिर गरने से तार टूट गए थे। खराबी को दूर कर सप्लाई को शुरू कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।