Shivling Discovered in Zarai Kala Village Sparks Devotion and Temple Plans जरई कला गांव में मिला शिवलिंग, बनेगा मंदिर, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsShivling Discovered in Zarai Kala Village Sparks Devotion and Temple Plans

जरई कला गांव में मिला शिवलिंग, बनेगा मंदिर

Sultanpur News - हलियापुर थाना क्षेत्र के जरई कला गांव में एक अनोखी घटना हुई है जहां बाबा बरहुजाख आश्रम के पास शिवलिंग के आकार का पत्थर मिला। राजेश सिंह ने जब इसे देखा तो खुदाई शुरू की। ग्रामीणों ने शिवलिंग की पूजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 14 April 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
जरई कला गांव में मिला शिवलिंग, बनेगा मंदिर

बल्दीराय, संवाददाता। हलियापुर थाना क्षेत्र के जरई कला गांव में एक अनोखी घटना सामने आई है। बाबा बरहुजाख आश्रम के पास जमीन से शिवलिंग के आकार का पत्थर मिला है। यह घटना तब सामने आई जब राजेश सिंह पानी का छिड़काव कर रहे थे, तभी उन्हें जमीन में कुछ पत्थर जैसा दिखाई दिया। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो वह शिवलिंग के आकार का था। उन्होंने तुरंत खुदाई शुरू की। दो से तीन फीट की खुदाई के बाद भी शिवलिंग का अंत नहीं मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने वहीं शिवलिंग की स्थापना कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। जानकारी करने पर चंद्रनाथ सिंह ने बताया कि बौराबाबा निर्मोही अखाड़ा अयोध्या के निर्देश पर यहां शिव मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। शिवलिंग मिलने की खबर सुनकर क्षेत्र के सैकड़ों लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान लोकनाथ सिंह, नकुल सिंह, रणविजय सिंह, जितेंद्र और अक्षय समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।