Suspecting an illicit relationship husband murdered his wife Muskaan with help his nephew and friend in lucknow अवैध संबंध के शक पर पति ने खेला खूनी खेल, भांजे और दोस्‍त के साथ की थी पत्‍नी मुस्कान की हत्‍या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsSuspecting an illicit relationship husband murdered his wife Muskaan with help his nephew and friend in lucknow

अवैध संबंध के शक पर पति ने खेला खूनी खेल, भांजे और दोस्‍त के साथ की थी पत्‍नी मुस्कान की हत्‍या

राजधानी लखनऊ में मुस्कान हत्याकांड का खुलासा हो गया है। यहां पति को अवैध संबंध का शक था। वहीं महिला बच्चे के लिए पति पर दबाव बना रही थी। इसलिए पति ने खूनी खेल खेला। मुस्कान से छुटकारा पाने के लिए पति ने हत्या की साजिश रची। पति ने भांजे और उसके दोस्त के साथ पत्नी की हत्या कर दी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
अवैध संबंध के शक पर पति ने खेला खूनी खेल, भांजे और दोस्‍त के साथ की थी पत्‍नी मुस्कान की हत्‍या

लखनऊ में मुस्कान हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उसके पति को अवैध संबंध का शक था। संबंध दूसरे व्यक्ति से होने के संदेह में अक्सर झगड़ा होता था। वहीं महिला बच्चे के लिए पति पर दबाव बना रही थी। पहले से शादीशुदा टेलर दूसरी पत्नी से बच्चा नहीं चाहता था। इसलिए पति ने खूनी खेल खेला। मुस्कान से छुटकारा पाने के लिए पति ने हत्या की साजिश रची। पति ने भांजे और उसके दोस्त के साथ पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के लिए टेलर ने भांजे और उसके दोस्त को एक लाख रुपये देने का लालच दिया था। पुलिस ने पति और भांजे समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

एडीसीपी अमित कुमार के मुताबिक मंगलवार रात राजाखेड़ा में मुस्कान बानो का शव मिला था। छानबीन करने पर महिला के टेलर पति आसिफ ने लूट का विरोध करने पर हत्या किए जाने की कहानी पुलिस को बताई। इसके बाद कई बार बयान बदले। संदेह के आधार पर आसिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर मुस्कान बानो की हत्या किए जाने का पता चला। एडीसीपी के मुताबिक मुस्कान बानो ने टेलर आसिफ से डेढ़ साल पहले शादी की थी। मुस्कान के पहले पति से एक बेटी थी। वहीं, आसिफ के भी बच्चे हैं। पर, मुस्कान दूसरे पति आसिफ पर बच्चे के लिए दबाव बना रही थी। आसिफ को पत्नी के अवैध संबंध दूसरे व्यक्ति से होने का संदेह हुआ। जिसे लेकर अक्सर विवाद होता था। मुस्कान से छुटकारा पाने के लिए आसिफ ने भांजे आफताब उर्फ मन्ना और उसके नाबालिग दोस्त को भी साजिश में शामिल किया। हत्या करने के बदले एक लाख रुपये देने की बात तय हुई थी।

ये भी पढ़ें:डेढ़ साल पहले लव मैरिज, फिर क्या हुआ कि आसिफ ने मुस्कान की कर दी बेरहमी से हत्या

दवा दिलाने के बहाने से ले गया था

योजना के मुताबिक मंगलवार को आसिफ गर्भवती पत्नी मुस्कान बानो को दवा दिलाने के बहाने से उन्नाव ले गया। उसके पीछे आफताब और उसका दोस्त भी उन्नाव नवाबगंज पहुंचे। आफताब ने बाजार से एक चाकू खरीदा था। देर रात उन्नाव से मोहनलालगंज के रास्ते सभी लोग वापस आ रहे थे। उदवतखेड़ा के पास सुनसान जगह देख आसिफ ने भांजे और उसके दोस्त की मदद से पत्नी मुस्कान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बाइक पर लादकर राजाखेड़ा के पास पहुंचा। सड़क किनारे शव फेंक कर आरोपित भागने ही वाले थे कि ग्राम सुरक्षा समिति से जुड़ा एक युवक वहां से गुजरा। जिसके पूछताछ करने आसिफ ने बताया कि सड़क हादसे में पत्नी की मौत हुई है।

लूट के विरोध पर हत्या की रची थी कहानी

पुलिस हादसे की सूचना मिलने पर राजाखेड़ा पहुंची थी। इस बीच आसिफ ने बयान बदलते हुए लूट का विरोध करने पर पत्नी की हत्या किए जाने की बात कही। जिसके चलते आसिफ पर संदेह गहरा गया था। आरोपितों के पास से चाकू, मुस्कान का मोबाइल मिला है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |