the pan masala shopkeeper was attacked on the neck with a piece of glass murdered in tu tu main main कांच के टुकड़े से पान मसाला दुकानदार की गर्दन पर वार, तू-तू, मैं-मैं में कर दी हत्‍या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़the pan masala shopkeeper was attacked on the neck with a piece of glass murdered in tu tu main main

कांच के टुकड़े से पान मसाला दुकानदार की गर्दन पर वार, तू-तू, मैं-मैं में कर दी हत्‍या

  • एक पान मसाला दुकानदार की गर्दन पर कांच के टुकड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पान मसाला लेने को लेकर शुरू हुई तू-तू, मैं-मैं में बात बढ़ गई। इसी दौरान आरोपी ने दुकानदार पर हमला कर दिया और भाग निकला।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्‍दुस्‍तान, कानपुरMon, 30 Dec 2024 11:51 AM
share Share
Follow Us on
कांच के टुकड़े से पान मसाला दुकानदार की गर्दन पर वार, तू-तू, मैं-मैं में कर दी हत्‍या

Kanpur Crime News: यूपी के कानपुर के चकेरी इलाके के अहिरवां में एक पान मसाला दुकानदार की गर्दन पर कांच से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पान मसाला लेने को लेकर शुरू हुई तू-तू, मैं-मैं में बात बढ़ गई। इसी दौरान आरोपी ने पास में पड़े कांच के टुकड़े से दुकानदार की गर्दन पर हमला कर दिया और भाग निकला। इस वार से लहूलुहान दुकानदार को मौके पर पहुंची पुलिस ने नजदीकी अस्‍पताल पहुंचाया। डॉक्‍टरों ने उसे हैलेट अस्‍पताल रेफर दिया जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार अहिरवां के यादव नगर निवासी 20 वर्षीय हर्ष शर्मा की पुराने एयरपोर्ट के पास पान की दुकान है। परिवार में मां शांति और बड़ी बहन पूनम है। हर्ष के चचेरे भाई विकास शर्मा ने बताया कि रविवार की रात मवइया मोड़ निवासी इशू यादव भाई की दुकान पर आया था। उसका किसी बात को लेकर हर्ष से विवाद हो गया। वह झगड़ा करने लगा। इस बीच इशू ने पास में पड़े कांच के टुकड़े से हर्ष की गर्दन पर हमला कर दिया और भाग निकला। जिससे हर्ष लहुलुहान हो गया।

इलाकाई लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हर्ष को कांशीराम अस्पताल भेजा। हालत गम्भीर होने पर उसे हैलेट अस्पताल रेफर किया गया। जहां पर देर रात हर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इकलौते बेटे की मौत से मां शांति और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवारवालों को यकीन ही नहीं हो रहा कि किसी ने मामूली से झगड़े में उनके हर्ष की हत्‍या कर दी है। परिवार आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है।

क्‍या बोली पुलिस

थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि चचेरे भाई विकास की तहरीर पर ईशू यादव के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।