Dalit Women Accuse Villagers of Assault and Destruction in Safipur घर में घुस तोड़फोड व विरोध करने पर की मारपीट, केस दर्ज, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsDalit Women Accuse Villagers of Assault and Destruction in Safipur

घर में घुस तोड़फोड व विरोध करने पर की मारपीट, केस दर्ज

Unnao News - सफीपुर के ब्रह्मना गांव में दलित महिलाओं ने चार लोगों पर उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ करने और मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोप है कि आरोपितों ने जाति...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 13 April 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
घर में घुस तोड़फोड व विरोध करने पर की मारपीट, केस दर्ज

सफीपुर। कोतवाली के ब्रह्मना गांव में दलित महिलाओं ने गांव के ही चार लोगों पर घर में घुसकर तोड़फोड़ करने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। बम्हना गांव के रहने वाले टीकाराम की पत्नी ममता व फूलकुमारी पत्नी राजेश ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि दोनों दलित रैदास व पासी समाज से गरीब महिला है। दोनों ने गांव निवासी भैयालाल व पुत्तू पुत्रगण कल्लू से भूमि लेकर छप्पर डाल कर रह रही है। पहले 31 मार्च को गांव निवासी प्रमोद, शिवम, पवन व एक अज्ञात युवक लाठी लेकर पहुंचे और छप्पर गिरा दिया। उसमें रखा तख्त तोड़ डाला व जाति सूचक गालियां देने लगे। शोर सुनकर सोनू पुत्र टीकाराम व फूलकुमारी का पति राजेश मौके पर पहंुचा तो यह सभी आरोपी मारपीट करते हुए भाग गए। घटना के बाद किसी तरह व्यवस्था कर नौ अप्रैल को दोबारा छप्पर डाल रहे थे। तभी चारों आरोपितों ने आकर फिर से छप्पर गिरा जाति सूचक गालिया देते हुए जान से मार देने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।