Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsElderly Man Files Complaint Against Brother for Selling Shared Trees for 35 000
भाई ने पेड़ बेच वृद्ध को नहीं दिए रुपये, केस दर्ज
Unnao News - चकलवंशी के लगलेसरा गांव के वृद्ध जननायक गौड़ ने अपने भाई राम लखन पर 35 हजार रुपये में साझा नीम और आम के पेड़ बेचने का आरोप लगाया। जब गौड़ का बेटा रुपये मांगने गया, तो उसे गाली देकर भगा दिया गया। पुलिस...
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 10 May 2025 01:57 AM

चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के लगलेसरा गांव के रहने वाले वृद्ध जननायक गौड़ पुत्र राम भरोसे ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि भाई राम लखन ने साझे के नीम और आम के पेड 35 हजार रुपये में ठेकेदार भईया लाल निवासी अरेर कला के हाथों बेच दिए। कहा कि आधा रुपये देगें। पेड़ कटने के बाद बेटा पुरुषोत्तम गौड़ जब रुपये मांगने गया तो गाली गलौज कर भगा दिया। ठेकेदार ने भी रुपये देने से मना कर दिया। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पीडित की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।