Farewell Ceremony for Polytechnic Students at Dahi Chowki छात्र-छात्राओं को विदाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsFarewell Ceremony for Polytechnic Students at Dahi Chowki

छात्र-छात्राओं को विदाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की

Unnao News - दही चौकी राजकीय पालीटेक्निक में पहले और दूसरे साल के छात्रों ने अंतिम वर्ष के छात्रों को विदाई दी। प्रधानाचार्य पीयूष ने कार्यक्रम की शुरुआत की और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 6 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
छात्र-छात्राओं को विदाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की

सोनिक। दही चौकी राजकीय पालीटेक्निक अध्ययनरत पहले व दूसरे साल के छात्र छात्राओं से अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि संस्था प्रधानाचार्य पीयूष, विभागाध्यक्ष प्रेम चंद्र सोनकर, नीलेश ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जहां प्रधानाचार्य पीयूष ने छात्र-छात्राओं उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया। छात्र-छात्राओं एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखा है और एक-दूसरे के साथ बहुत सारे यादगार पल बिताए। माता-पिता का नाम रोशन करें। उन्होंने आगे कहा कि इन्हीं छात्र छात्राओं में भविष्य के अच्छे इंजीनियर बनकर संस्था, जिला प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे।

कार्यक्रम में छात्र छात्राओं से सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह में संस्था स्टाफ में प्रमुख रूप से राना विक्रम प्रताप सिंह, अजीत सीमा पटेल, प्रियंका अवस्थी, संजय सिंह, वीरेन्द बजरंगी प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।