Innovative Bird Feeders Launched by Unnao CDO to Aid Birds in Summer Heat पक्षियों की देखभाल के लिए बनाए गए 442 फीडर, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsInnovative Bird Feeders Launched by Unnao CDO to Aid Birds in Summer Heat

पक्षियों की देखभाल के लिए बनाए गए 442 फीडर

Unnao News - उन्नाव के नवागत मुख्य विकास अधिकारी कृति राज ने गर्मियों में पक्षियों की देखभाल के लिए 330 पक्षी फीडर बनाए। यह फीडर स्कूल, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्रों में स्थापित किए गए हैं। सभी 16 ब्लाकों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 22 May 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
पक्षियों की देखभाल के लिए बनाए गए 442 फीडर

उन्नाव। नवागत मुख्य विकास अधिकारी कृति राज ने भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों का हित प्राथमिकता पर रखा है। सीडीओ ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत सिकंदरपुर कर्ण ब्लाक से की। जहां भी सभी 66 ग्राम पंचायतों में प्रति ग्राम पंचायत के पांच सरकारी भवनों में 330 पक्षी फीडर बनवाए थे। वहीं स्कूल, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, गोशाला व अन्य स्थानों पर 442 पक्षी फीडर बनवाए। यहां सफलता के बाद अब फीडरों की व्यवस्था सभी ब्लाकों में करने के निर्देश दिए हैं। इन फीडर के माध्यम से पक्षियों को उनकी आवश्यकतानुसार गर्मी में अधिक ऊर्जा की आवश्यकता की पूर्ति की जाएगी।

खासकर जब वह अपने चूजे की देखभाल करेंगे। इसके अलावा गर्मियों में प्राकृतिक स्रोतों की कमी का विकल्प तैयार करने, फीडर में बीज, अनाज, फल, जल आदि रखने, पक्षी फीडर की नियमित साफ-सफाई किए जाने और भोजन व पानी की कमी न होने देने की व्यवस्था तैयार करवाई है। सीडीओ कृति राज ने बताया कि सभी 16 ब्लाक के सरकारी भवन व अन्य निर्माणों में पक्षी फीडर बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। इन फीडर के माध्यम से पक्षियों को उनकी आवश्यकतानुसार जीवन संरक्षित रखने की व्यवस्थाएं की जाएंगी। बताया कि गर्मियों में प्राकृतिक स्रोतों की कमी का विकल्प तैयार करने, फीडर में बीज, अनाज, फल, जल आदि रखने, पक्षी फीडर की नियमित साफ-सफाई किए जाने और भोजन व पानी की कमी ने होने देने की व्यवस्था तैयार करवाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।