तुम कह रहे हो कैसे, गांव में अब क्या रखा है.........
Unnao News - बीघापुर में हिंदी के प्रख्यात समालोचक व कवि डॉ. सूर्य नारायण शुक्ला की जयंती पर एक काव्य सम्मेलन आयोजित किया गया। कवियों ने राष्ट्र प्रेम, श्रृंगार और हास्य व्यंग्य की कविताएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम...

बीघापुर। हिंदी के प्रख्यात समालोचक व कवि डॉक्टर सूर्य नारायण शुक्ला की जयंती पर सिकंदरपुर कर्ण परिमल वाटिका में कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कवियों ने राष्ट्र प्रेम, श्रृंगार, हास्य व्यंग्य व गीत गजलों के माध्यम से श्रोताओं को आनंद विभोर किया। आयोजक भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ल ने कवियों को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया। उन्होंने बैसवारा की साहित्यिक भूमि पर कवियों का स्वागत करते हुए अपने पिता के साहित्यिक स्मृतियों को संरक्षित करने का संकल्प लिया। देश में बने नए वक्फ कानून पर कविता पढ़ते हुए इटावा के गौरव चौहान ने कहा कुशल नीति से हर बाधा से आज निकल कर दिखा दिया। अटल बिहारी की पीढ़ी ने काम अटल कर दिखा दिया। लस्त पस्त सब हुए विरोधी, पीटे अब अपनी छाती है। वक्त बदलने वालों ने अब वक्फ बदल कर दिखा दिया। बंगाल की कवियत्री शशि श्रेया ने पड़ा रूप तुम ही श्रृंगार हो, प्रीति तुम हो मनुहार तुम ही हो। काव्य पाठ करते हुए युवा कवियत्री मनु वैशाली ने पढ़ा तुम कह रहे हो कैसे, गांव में अब क्या रखा है। वीर रस के जोशीली कविता पढ़ते हुए राजस्थान से आए योगेंद्र शर्मा ने राणा सांगा विवाद पर कहा बिन घावों के योद्धा का श्रंगार नहीं हो सकता है। राजपूत का रक्त कभी गद्दार नहीं हो सकता। उन्नाव के मशहूर गीतकार स्वयं श्रीवास्तव ने पढ़ा पत्थर की चमक है न नगीने की चमक है। जो दिख रही है वह खून पसीने की चमक है। हास्य टीवी कलाकार अन्नू अवस्थी व हास्य कवि विकास बौखल ने हास्य व्यंग्य कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया वही जाने-माने कवि विष्णु सक्सैना, डॉक्टर भुवन मोहिनी व प्रख्यात मिश्रा ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को आनंद विभोर किया। कार्यक्रम संयोजन सुरेश फक्कड़ व आशू दीक्षित ने किया। स्वागत परिमल शुक्ल व संचालन अनिरुद्ध सौरभ ने किया। कार्यक्रम में पुरवा विधायक अनिल सिंह, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, पूनम शुक्ला, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि भानु मिश्रा, परमू, योगेश, बैजनाथ, अजीत, मुन्ना, कवि उमाशंकर, रामू, केके तिवारी, अजय, उमेश मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।