Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsMassive Crowd at Durga Kushahri Cheti Mela Causes 3-Km Traffic Jam
भक्तों की भीड़ बढ़ने से लगा जाम
Unnao News - नवाबगंज में माता दुर्गा कुशहरी के चेतवर मेले में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे कुसुम्भी से नवाबगंज तक तीन किलोमीटर तक जाम लग गया। जाम में लोग तेज धूप में फंसे रहे और पुलिस को तीन घंटे तक जाम...
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 13 April 2025 10:26 PM

नवाबगंज। माता दुर्गा कुशहरी के चेतवर मेले में रविवार को दर्शनार्थियों का सैलाब उमड़ा। जिससे कुसुम्भी से लेकर नवाबगंज कस्बे तक तीन किलोमीटर तक जाम लग गया। जाम में फंसे महिलाओ, पुरुषो और बच्चों को तेज धूप का प्रकोप झेलना पड़ा। जाम को खुलवाने में पुलिस को तीन घंटे मशक्कत करनी पड़ी। तब आवागमन शुरू हो सका। प्रतिवर्ष पूर्णमासी से दिन से माता दुर्गा कुशहरी का चेतवर मेला लगता है। बड़ी संख्या में लोग आकर पुण्य लाभ प्राप्त करते है। इस बार लगातार दो दिन छुट्टी के कारण भक्तों की संख्या में काफी इजाफा हो गया। जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।